जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली रथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर
#rathyatrachd #RathyatraChandigarh2017 #RathyatraYMC2017
चंडीगढ़: भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव "जन्माष्टमी महामहोत्सव" को रथ यात्रा केओप में मनाने के लिए, रविवार 9, जुलाई 2017 को कम्युनिटी सेंटर, रामदरबार में एक बैठक का आयोजन किया गया | इस बैठक में रथयात्रा से सम्बंधित विभिन्न पहलुओ पर चर्चा की गई, बैठक की अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा यादव, अध्यक्ष यादव महासंघ चंडीगढ़ ने की , रथ यात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ विक्रम यादव जी ने, सभी क्षेत्र वासियों को इस आयोजन में अपनी सहभागिता देंने की अपील की | इस अवसर पर रामदरबार के युवा कार्यकर्त्ता सचिन राय, श्रीमती आरती यादव, श्रीमती सावित्री यादव , श्री रत्नेश्वेर राय, श्री बिरेंदर यादव , श्री रबिंदर यादव आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे |